सुबह छाई घनघोर घटा से 15 मिनट झमाझम बारिश

बक्सर : सूर्योदय सोमवार को समय से ही हुआ पर सहसा आसमान को तकरीबन 3 घंटे बाद बादलों ने घेरना शुरू कर दिया, और देखते ही देखते आसमान में घनघोर घटा छा गई। इस दौरान चक्रवाती हवा के झोंके में 9 बजकर 45 मिनट पर झमाझम बारिश पड़नी शुरू हो गई। उमड़े बादलों से अच्छी बारिश होने की उम्मीद जाहिर हो रही थी। परंतु, 15 मिनट बाद ही पानी का बरसना बंद हो गया।

सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित लालगंज कृषि विज्ञान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान 6.7 मिलीमीटर वर्षा होने की माप की गई है। मौसम में आए इस परिवर्तन को टाइफून नोल नामक चक्रवाती तूफान से बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव को कारण माना जा रहा है। केन्द्र के विज्ञानी डॉ. देवकरण का कहना है कि जिस भी इलाके में यह बारिश हुई है इससे किसानों के फसल को लाभ हुआ है। परंतु, यह बारिश जिले के कुछ ही इलाकों पर मेहरबान होते बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार मौसम में आए इस परिवर्तन का असर अगले दो दिनों तक बने रहने की संभावना है। हालांकि, दोपहर एक बजे के बाद आसमान साफ होते दिखा। वहीं, तकरीबन 16 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से पूरब दिशा की ओर से हवाएं चल रही थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार