विवि में बनेगा प्लेसमेंट सेल, परीक्षा नियमित करना प्राथमिकता

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नये प्रतिकुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रतिकुलपति ने कहा कि परीक्षाओं पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। उनकी प्राथमिकताओं में परीक्षाओं को पूरी तरह पटरी पर लाना है। समय से परीक्षा लेकर रिजल्ट दिया जाएगा। कहा कि कुलपति को विश्वास में लेकर तमाम काम किए जाएंगे। पटना विवि में प्रो. रवीन्द्र कुमार शिक्षक हैं। प्रो. कुमार ने कहा कि पटना विवि का शैक्षणिक सत्र बिलकुल दुरुस्थ है। कोरोना का थोड़ा असर पड़ा है। कहा कि विवि में भी शैक्षणिक सत्र को पूरी तरह पटरी पर लाया जाएगा। विवि में प्लेसमेंट सेल की स्थापना की जाएगी। छात्रों को रोजगार दिलाने से लेकर उन्हें विभिन्न जगहों पर ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। यह प्राथमिकताओं में शामिल है। उनके लिए छात्र, शिक्षक व कर्मचारी कभी भी आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। जो भी समस्याएं होंगी उसके लिए एक टाइम फ्रेम तय किया जाएगा। चाहे वह रिजल्ट का मामला हो, कर्मचारी को हो या शिक्षक का। उन्होंने कहा कि विवि में रिड्रेसल सेल का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से तमाम समस्याएं दूर की जाएगी।

अन्य समाचार