स्वास्थ्य उपकेंद्र बदहाल, नहीं मिल रहा लाभ

मधेपुरा। प्रखंड के लक्ष्मीपुर लालचंद में लाखों रुपये की लागत से बना स्वास्थ्य उपकेंद्र उपेक्षा का शिकार हो रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के नहीं आने के कारण लोगों द्वारा इस भवन को अतिक्रमण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य उपकेंद्र के चारों ओर घास व झाड़ियों के उग जाने से भवन खंडहर में परिवर्तित होता जा रहा है। बावजूद इसके अब तक विभागीय अधिकारी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार लगातार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कह रही है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि पंचायत के लोगों को इलाज के लिए सात किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्यालय स्थिति पीएचसी में जाना पड़ता है। कोट आजादी से पूर्व बसा लक्ष्मीपुर
रामनगर-पुरैनी के घरों में घूसा पानी यह भी पढ़ें
लालचंद गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। स्वास्थ्य व्यवस्था सु²ढ़ नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। अविलंब इस क्षेत्र में पहल करने की जरुरत है। -अखिलेश मेहता,
लक्ष्मीपुर लालचंद
स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक और नर्स की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारीगंज ले जाने में काफी परेशानी होती है। -रंधीर भगत, रहीजगतपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद रहने के कारण स्वास्थ्य सुविधा से यहां के लोग वंचित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्वास्थ्य को लेकर किया जा रहा दावा केवल छलावा साबित हो रहा है। दो वर्ष के बाद भी चिकित्सक व नर्स के नहीं आने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। अखिलेश भगत, पैक्स अध्यक्ष
स्वास्थ्य उपकेंद्र का मुद्दा को लेकर अब तक पहल नहीं किए जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। चुनाव को लेकर आश्वासन देने के अलावा ठोस पहल नहीं करने पर जन आंदोलन किया जाएगा। अविलंब स्वास्थ्य व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए पहल करने की आवश्यकता है। -प्रमोद मंडल, समाजसेवी
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने की जरूरत हैं, लेकिन लक्ष्मीपुर लालचंद के स्वास्थ्य उपकेंद्र की हालत बद से बदतर हो चुकी है। यहां कभी नर्स केंद्र पर टीकाकरण करने आती है। व्यवस्था में सुधार के बाद ही लोगों को इस समस्या से निजात मिल पाएगी। विजय कुमार मेहता, मुखिया,
लक्ष्मीपुर लालचंद
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार