मतदाता सूची से हटाए जाएंगे छह सौ से अधिक फरार लोगों का नाम

दरभंगा। इस बार के चुनाव में वैसे लोग मतदान केंद्र पर नहीं जा सकेंगे, जिनके खिलाफ किसी भी तरह के वारंट लंबित हैं। पुलिस ने जिले में सामान्य वारंट के मामलों को शून्य पर ला दिया है। लेकिन, स्थाई, बेतामिला व कुर्की जब्ती से संबंधित वारंट लंबित हैं। ऐसी स्थिति में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने सूचीबद्ध करीब छह सौ वारंटियों के नाम मतदाता सूची से विलोपित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है। सूची में सभी के नाम और स्थाई पता की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दी गई है। ताकि, अंतिम कार्रवाई में कोई परेशानी नहीं हो। मतदाता सूची से विलोपित होनेवाले नामों में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो छह माह से अधिक समय से फरार चल रहे हैं। कुर्की जब्ती वारंट जारी होने के बाद भी हाजिर नहीं हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों को मतदान केंद्र से दूर रखने के लिए मतदाता सूची से नाम हटाने का निर्णय लिया गया है। ताकि, मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सके।

तब टेंपल मेडिकल स्कूल देखने आए थे आठवें किग एडवर्ड यह भी पढ़ें
-----------
162 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई, 8 रहेंगे जेल में, 154 होंगे जिला बदर चुनाव को देखते हुए शातिर बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जिले के 162 शातिरों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास एसएसपी ने भेजा है। इसमें सीसीए-12 के तहत आठ शातिरों का नाम शामिल हैं। सिमरी थानाक्षेत्र के तीन, नगर के दो और बहेड़ा, भालपट्टी एवं बहादुरपुर के एक-एक शातिरों का नाम शामिल है। ये सभी को चुनाव दौरान जेल में रखने की तैयारी है। वहीं 154 (शातिर, शराब धंधेबाज और असामाजिक तत्वों) पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके तहत संबंधित लोग जिलाबदर किया जाएगा। थाने पर सुबह व शाम हाजिरी लगवाई जाएगी। इनमें कमतौल थानाक्षेत्र से 14, नगर, बहादुरपुर, पतोर और जाले से 10-10, केवटी से आठ, सोनकी और सिमरी से सात, बहेड़ी से छह, लहेरियासराय, एपीएम, विशनपुर, मब्बी, घनश्यामपुर और बिरौल में पांच-पांच, सिंहवाड़ा और बहेड़ा में चार-चार, मोरो, रैयाम, अलीनगर, नेहरा, जमालपुर और कुशेश्वरस्थान में तीन-तीन, बेंता, विवि, सदर, भालपट्टी, सकतपुर, वाजिदपुर और हायाघाट में दो-दो और फेकला एवं तिलकेश्वर ओपी में एक-एक लोगों का नाम शामिल किया गया है। कोतवाली और बरगांव ओपी से किसी का नाम शामिल नहीं किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार