विकास की अनदेखी देखना हो तो चलें धीरा गांव

लखीसराय । सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यातायात सुलभ करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का संचालन किया जा रहा है। वहीं हलसी प्रखंड क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां जाने के लिए इन योजनाओं के तहत पूर्व में बनी सड़कों का नामोनिशान मिट गया है। सड़क निर्माण के बाद विभागीय उदासीनता के कारण सड़कें टूटकर ध्वस्त हो गई है। सड़क ध्वस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं। हलसी प्रखंड में करीब आधा दर्जन गांव ऐसे हैं जहां पहुंचने के लिए सड़कें नहीं है। लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क से धीरा, महुआडीह, हिमाचलडीह, सिंहपुर, फतेहपुर गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दस साल पूर्व कराया गया था। सड़क निर्माण के लिए विभाग के निर्देशानुसार संवेदक द्वारा लगाए गए बोर्ड अब सड़ कर या टूटकर नष्ट हो चुका है। इस पथ की मरम्मत की दिशा में हर स्तर से लापरवाही की जा रही है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद ने बताया कि जर्जर ग्रामीण सड़कों की सूची तैयार कर ग्रामीण कार्य विभाग ले गया है। शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू कराए जाने की संभावना है। ये सड़कें बनी है जानलेवा लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क से धीरा गांव जाने वाली सड़क करीब एक किलोमीटर।

बड़हिया में सड़क है या गड्ढा खोजते रह जाएंगे आप यह भी पढ़ें
लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क से हिमाचलडीह गांव तक जाने वाली सड़क दो किलोमीटर।
लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क से महुआडीह व नोनफर मुशहरी तक करीब दो किलोमीटर।
लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क से फतेहपुर गांव तक जाने वाली सड़क तीन किलोमीटर।
पोषण वाटिका बनाकर करें सेहत की सुरक्षा यह भी पढ़ें
लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क सिंहपुर, मानपुर गांव तक जाने वाली सड़क तीन किलोमीटर।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार