आज भारत में लॉन्च होगा Poco X3 स्मार्टफोन, 5 कैमरे और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से है लैस, कीमत होगी मात्र इतनी

नई दिल्ली: आप सभी के लिए आज एक नई खुशखबरी है कि पोको का नया स्मार्टफोन Poco X3 आज भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है और इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद की जा रही है। फोन के लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव है।

यहां फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। पोको X3 पिछले दिनों यूरोप में लॉन्च हुए Poco X3 NFC का इंडियन वर्जन है। फोन के वर्चुअल लाइव इवेंट को कंपनी अपने ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी। यूजर यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस लाइव इवेंट को देख सकते हैं।
पोको X3 के स्पेसिफिकेशन्स
पोको का यह फोन 6जीबी रैम के साथ 64जीबी और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस फोन के रिफ्रेश रेट को यूजर कॉन्टेंट और अपनी जरूरत के हिसाब से 120Hz के अलावा 50Hz, 60Hz या 90Hz पर भी सेट कर सकते हैं। इसके लिए फो में खास डाइनैमिक स्विच फीचर दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट लगा है। फोन लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी के लैस है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5,160mAh की बैटरी मिलेगी जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है।
Xiaomi Poco X3 स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 765Gडिस्प्ले6.67 inches (16.94 cm)स्टोरेज64 GBकैमरा64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MPबैटरी5160 mAhprice_in_india16999रैम6 GB, 6 GB

अन्य समाचार