बड़हिया में सड़क है या गड्ढा खोजते रह जाएंगे आप

लखीसराय । यदि आप राजधानी पटना की सफर पर हैं और हिचकोले खा रहे हैं तो समझ लें कि आप बड़हिया के इर्द-गिर्द हैं। बड़हिया के पांच किलोमीटर के दायरे में एनएच 80 पर बड़े-बड़े गड्ढे के बीच सफर तय होती है। इस बीच सड़क है या गड्ढा यह खोज पाना चालकों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इस कारण प्राय: सड़क हादसे हो रहे हैं। इसकी सुध लेने की फुर्सत किसी जिम्मेदार के पास नहीं है। भले ही विकास के क्रेडिटवार में वे पीछे न रहें लेकिन इस मुद्दे पर चुप्पी नहीं टूटती। मुख्य सड़क एनएच 80 की बदहाली चकाचक सड़क के दावों की पोल खोल रही है। प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में एनएच 80 पर बने बने बड़े-बड़े गड्ढे में फंसकर आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। नित्य दिन सड़क पर बाइक, साइकिल, ऑटो, ई-रिक्शा गिरते रहते हैं। पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाइप लाइन से लीकेज होकर पानी जब गड्ढों में भर जाता है तो अनजान दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के चालकों को रुककर किसी अन्य वाहन के गुजरने का इंतजार करना पड़ता है ताकि सही रास्ता का पता चल सके। यह नजारा अक्सर बड़हिया प्रखंड के गंगासराय स्थित नया दुर्गा मंदिर के समीप एनएच 80 पर बने बड़े गड्ढे में दिखने को मिलता है। यह गड्ढा सबसे जानलेवा है। लगभग डेढ़ फीट तक गहरे इस गड्ढे में गिरकर नित्य दिन लोग घायल हो रहे हैं। गणेश मंदिर के समीप, बड़की कुआं के समीप तथा नगर स्थित चुहरचक के समीप का गड्ढा भी जानलेवा बन गया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार