जर्जर आवास में रहने को मजबूर ग्रामीण

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित शाहपुर महादलित टोला के लोग बुनियादी सुविधा से वंचित है। इस टोले में सौ से अधिक परिवार आबाद है। जिसमें आधे से अधिक परिवार टूटे फूटे घरों में ही रहने को मजबूर हैं।

इस टोले में एक आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित तो है लेकिन जनसंख्या के हिसाब से और एक केंद्र और खोलने की जरूरत है। गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन वर्षों से अधूरा पड़ा है, जो मुंह चिढ़ाता दिख रहा है। ग्रामीण लालू ऋषि, सीताराम ऋषि, रामविलास ऋषि, सावित्री देवी, लाल चंद्र ऋषि आदि ने बताया कि पूर्व में मिला आवास भी अब जर्जर हो चुका है। बारिश होने पर छत से पानी टपकता है, ऐसे में हमेशा एक भय बना रहता है। जबकि कई लोगों को वर्षों पूर्व में मिला आवास बिचौलिया का भेंट चढ़ जाने से आज तक अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि लोगों का जॉब कार्ड तो है लेकिन काम नहीं मिलता है। गांव के अधिकांश लोगों के पास खेती बाड़ी के लिए जमीन है और न ही रहने के लिए सही मकान। लोग एक ही घर में किसी तरह बसर करने को विवश हैं। आठ महीने दूसरे के खेत में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं और बाकी के चार महीने सबके समक्ष बेरोजगारी की समस्या बनी रहती है। महिलाएं बतातीं हैं कि गरीबी के कारण सही से तीन वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो पाता है। जिस कारण बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। अधिकांश घरों में अब भी शौचालय सुविधा का घोर अभाव है। पंचायत समिति सदस्य सह उप प्रमुख स्नेह लता बतातीं हैं कि इस टोला में सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर बीडीओ से मांग की गई है। इसके अलावा अन्य समस्यायों से भी प्रशासन को अवगत कराया गया है।
खेल मैदान में भरा है पानी, युवाओं को हो रही परेशानी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार