छतीसगढ़ से शुरू हुआ शाओमी इंडिया का "मी स्टोर ऑन व्हील्स", लेटेस्ट मोबाइल और स्मार्ट टी वी खरीद पाएंगे

छोटे शहरों और कस्बो में अपनी पकड़ को मजबूत करने के उद्देश्य से चाइनीज़ इलेक्ट्रिक कंपनी शाओमी ने अपने इंडियन मोबाइल और स्मार्ट टी वी ब्रांड मी के रिटेल स्टोर "मी इंडिया ऑन व्हील" की शुरुआत छतीसगढ़ से कर दी है इसके तहत कस्टमर्स लेटेस्ट मोबाइल और स्मार्ट टी वी को खरीद सकेंगे।

'मी स्टोर ऑन व्हील्स' इस दौरान मशहूर साप्ताहिक बाजारों और स्थायी बाजारों में मौजूद रहेगा.
शाओमी दो फोन्स पर काम कर रहा है और इनका कोडनेम गाउगिन और गाउगिन प्रो रखा गया है. प्रो मॉडल में 108 मेगापिक्सल का सेंसर होगा और पेस मॉडल में 64 मेगापिक्सल का सेंसर होगा.
इसके द्वारा शाओमी के सभी ब्रांड्स के साथ नई लांच रेडमी 9 सीरीज को भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा।
यह भी पढे : 
पुरुषो के वर्चस्व को तोड़ बनी स्वतंत्र भारत की प्रथम आईएएस महिला 'अन्ना राजम मल्होत्रा'
सिमाला प्रसाद - भारत की वह खूबसूरत महिला IPS जिससे खौफ खाते है अपराधी, कर चुकी है बॉलीवुड में भी काम
गरीबी के कारण होटल मे वेटर का काम कर बने भारत के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी अंसार अहमद शेख
IAS प्रदीप सिंह - पिता ने मकान बेच कर पेट्रोल पम्प पर नौकरी कर पढ़ाया, बेटे ने 2019 यूपीएससी पास कर चुकाया बलिदान का कर्ज
राजकमल यादव - देश सेवा का ऐसा जुनून की विदेशी जॉब ऑफर एवं रिसर्च को ठुकराकर बना IAS अधिकारी

अन्य समाचार