Poco X3 में है 6000mAh बैटरी, जानें दाम व सारी खासियतें

Poco X3 स्मार्टफोन ने मंगलवार को भारत में एंट्री कर ली। पोको एक्स3 को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया गया। फोन कंपनी के पिछले हैंडसेट Poco X2 का अपग्रेडेड वेरियंट है जिसे इसी साल फरवरी में पेश किया गया था। पोको एक्स3 एनएफसी इसी महीने यूरोपीय बाजारों में आया था और भारत में लॉन्च हुए पोको एक्स3 इसी का बदला हुआ वर्ज़न है। पोको एक्स3 को भारत में तीन रैम व स्टोरेज में लाया गया है।

Poco X3: भारत में कीमत व उपलब्धता
पोको एक्स3 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 18,499 रुपये में और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 19,999 रुपये में आता है। फोन कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 29 सितंबर, दोपहर 12 बजे से होगी।
Poco X3: स्पेसिफिकेशन्स
पोको एक्स3 में 6.67 इंच फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। पोको एक्स3 ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। पोको एक्स3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732GG प्रोसेसर, अड्रेनो 618 जीपीयू है। रैम 8 जीबी है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए पोको एक्स3 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो होल-पंच कटआउट में मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए पोको एक्स3 में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4जी, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। पोको एक्स3 को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में साइड पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि धूल व पानी में खराब नहीं होगा। पोको एक्स3 का डाइमेंशन 165.3x76.8x9.4 मिलीमीटर और वज़न 215 ग्राम है।

अन्य समाचार