OnePlus 8T के लॉन्च होने से पहले ही कीमत लीक

OnePlus 8T की आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद ट्विटर पर इसकी कीमत लीक हो गई हैं। 14 अक्तूबर को लॉन्च होने वाला यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध होगा, जिनमें एक 8जीबी और 12 जीबी रैम का विकल्प होगा। वनप्लस के बीते पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो वनप्लस 8टी पुराने वर्जन वनप्लस 8 का अपग्रेड वेरियंट होगा। आने वाले वेरियंट में कुछ हार्डवेयर संबंधित अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। OnePlus 8T की कीमत वनप्लस 8 से लगभग 8600 रुपये ज्यादा हो सकती है।

OnePlus 8T price (expected) लीक रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप में वनप्लस 8टी के 8जीबी रैम+128जीबी रैम स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 यूरो (करीब 69,000 रुपये) और 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 899 यूरो (करीब 77,600 रुपये) होगी।
वनप्लस 8T के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बीते दिनों आई रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 8T में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.5 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आने वाले इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) की बात करें तो इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11 दिया जा सकता है। फोन की बैटरी के बारे में कहा दा रहा है कि यह 4500एमएएच की होगी जो 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर मिल सकता है।

अन्य समाचार