सीवान में मिले कोरोना के 34 नए पॉजीटिव

जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। लॉकडाउन के बाद जिस प्रकार से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उससे लोगों में घबराहट बढ़ती जा रही है। जिले के बसंतपुर प्रखंड में एक गार्ड समेत 34 कोरोना पॉजीटिव मंगलवार को मिले हैं। इनमें से 27 कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य समिति ने की है, जबकि रैपिड एंटीजन किट से जांच में 7 लोग पॉजीटिव मिले हैं। वहीं जिले में ट्रू नेट से जांच के लिए 195, रैपिड एटीजन किट से 3825 व आरएमआरआई से जांच के लिए 304 लोगों का सैंपल मंगलवार को एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया गया। बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रवि रंजन व हेल्थ मैनेजर बीके सिंह ने बताया कि 251 लोगों का सैंपल लिया गया था, इनमें तीन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं गोरेयाकोठी अस्पताल में 253 लोगों का सैंपल लिया गया था। हेल्थ मैनेजर राजकिशोर साह ने बताया कि एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बहरहाल, जिले के प्रखंडों में कोरोना जांच कराने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इधर, जीरादेई में 254, नौतन में 246, हुसैनगंज में 206, भगवानपुर में 203, रघुनाथपुर में 174, दरौली में 125, बड़हरिया में 122, हसनपुरा में 115, आंदर में 105 व पचरुखी में 95 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लकड़ी नबीगंज के सिकटिया में रैपिड एंटीजन किट से जांच के लिए कैंप लगा था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार रंजन व अवध किशोर ने बताया कि 304 लोगों का सैंपल लिया गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने से जांच कराने वाले प्रसन्न दिखे। बावजूद लोग चेत नहीं रहे हैं। इस वजह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

अन्य समाचार