सिर्फ 8699 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Spark 6 Air, 6000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन, 7 इंच का डिस्प्ले और 64GB स्टोरेज

https://www.news49.in/

भारत में बजट फोन के लिए पॉपुलर कंपनी टेक्नो (Tecno) ने अपने धांसू फोन Tecno Spark 6 Air का नया वेरियंट लॉन्च कर दिया है. जुलाई में लॉन्च हुए इस फोन को पहले जहां ग्राहक सिर्फ दो वेरिएंट 2GB + 32GB और 3GB + 32GB वेरिएंट में खरीद सकते थे,
अब कंपनी ने इसका तीसरा वेरिएंट 3GB + 64 GB पेश कर दिया है. इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी, 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है. आइए जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत...
कंपनी ने अपने इस नए वेरिएंट की कीमत 8699 रुपये रखी है. 2GB RAM + 32GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 3GB + 32GB वेरिएंट को 8499 रुपये में खरीदा जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि टेक्नो स्पार्क 6 एयर के नए वेरिएंट को ग्राहक 25 सितंबर को अमेज़न से खरीद सकते हैं.
टेक्नो स्पार्क 6 एयर स्मार्टफोन में 7 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720x1640 पिक्सल है. ये सस्ता फोन एंड्रॉयड 10 Go एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में ग्राहकों को 3 स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है.  इस फोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
Amazon से खरीदने के लिए निचे क्लिक करें। Rs.8699, TECNO Spark 6 Air (Ocean Blue, 3GB RAM, 64GB Storage) 6,799 रुपये वाले Xiaomi Redmi 9A की सेल शुरू, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे कई खास फीचर्स | gadgets – News in Hindi
ट्रिपल कैमरे से लैसकैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
सबसे दमदार फोन की बैटरीपावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है.  कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है.
 
100 Small Business Ideas, 100 छोटा बिज़नेस आइडियाज हिंदी में
50 Best बिज़नेस आइडियाज – कम लागत व ज़्यादा Profit
आपको ये News कैसा लगा, आप अपना राय जरूर दे, और Wtsapp, Facebook, Instagram इत्यादि पर  प्लीज शेयर करके हमारी हौसला बढ़ाते रहिये ताकि और भी News आपके लिए लाते रहें, और हाँ हमारा फ्री E-MAIL Subscription करना मत भूले।

अन्य समाचार