तीन बजे तक बंद रहा आरटीपीएस काउंटर

सहरसा। सौरबाजार अंचल का आरटीपीएस काउंटर बिजली के अभाव में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक बंद रहा। आरटीपीएस में तत्काल काउंटर पर कर्मचारी भी मौजूद नहीं थे जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोग हंगामा करने लगे। अंचल कार्यालय में सीओ व सीआई के नहीं रहने के कारण लोग अंत में थक हार कर घर लौट गए। मंगलवार की सुबह काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य लोग जाति, निवास व आय प्रमाण के लिए लाइन में लगे थे। हालांकि आरटीपीएस कार्यालय में करीब एक माह पूर्व से ही इनवर्टर की बैटरी चार्ज नहीं उठा रहा है। जिसके कारण आरटीपीएस कार्यालय में अन्य काउंटर के कर्मी को कार्य करने में परेशानी होती रहती हैं। छात्र छात्राओं ने आरटीपीएस कार्यालय की समस्या को लेकर सीओ एवं सीआई कार्यालय पहुंचे, लेकिन कार्यालय बंद मिला।

युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम व सीएम का पुतला यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार