BPSSC Admit Card: अक्टूबर में होगी बिहार पुलिस SI की लिखित परीक्षा, परीक्षार्थी ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

पटना: बिहार पुलिस में दारोगा और सार्जेंट के अलावा सहायक जेल अधीक्षक के पद पर बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर को होनी है. इसके लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने बुधवार को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. 23 सितम्बर से प्रवेश पत्र बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. मालूम हो कि 2446 पदों के लिए होनेवाली इस लिखित परीक्षा को कोरोना के चलते दो दफे टाला गया था. संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी में जारी किया गया था.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड -
1) अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की वेबसाइट bpssc.bih.nic.in खोलें.
2) वेबसाइट खुलने पर सबसे ऊपर डाउनलोड एडमिट कार्ड का नोटिफिकेशन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3) उपसर क्लिक करने के बाद नया विंडो खुलेगा, जिसके दाहिने तरफ " Download Mains Admitcard "का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लीक करके सारे डिटेल्स भरें.
4) आखिर में सबमिट करने के बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड का ऑप्शन आएगा उसे क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

अन्य समाचार