प्रशासन की अपील, ग्रामीण जमीन दें तो गांव तक बनेगी सड़क

बक्सर: चुनाव की तारीखें नजदीक आते देख जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सड़क निर्माण नहीं किए जाने को लेकर मतदान बहिष्कार की खबरें सामने आने के बाद जिला पदाधिकारी अमन समीर अब बेहद गंभीर हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया है कि कई जगहों से ऐसी सूचना मिल रही थी कि सड़क निर्माण तथा नाली निर्माण को लेकर लोग शिकायत कर रहे हैं। इस आलोक में जांच करते हुए यह पाया गया कि जिन स्थानों पर सड़क अथवा नाली निर्माण नहीं हुआ है वहां सड़क का कुछ भाग रैयती जमीन में पड़ रहा है। ऐसे में इस तरह जमीन में सरकारी पैसे का उपयोग कर सड़क नहीं बनाई जा सकती है।

यात्रियों के लिए डुमरांव स्टेशन का प्लेटफॉर्म बना जानलेवा यह भी पढ़ें
ऐसे में भू स्वामियों के साथ बैठक कर यह यह सहमति ली जाएगी कि वह अपनी जमीन को सड़क निर्माण हेतु दान कर दें। उनकी सहमति के पश्चात राज्यपाल को पत्र लिखकर इस से अवगत कराया जाएगा। उसके बाद मिले निर्देश के आलोक में बाकी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए सड़क निर्माण किया जा सकता है। इसके साथ ही अन्य जगहों पर जहां निर्माण संभव है वहां निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन की खबरों को मिलने के बाद उनकी मॉनिटरिग कराई जा रही है। कई जगहों पर स्थाई तथा अस्थाई तौर पर सड़क निर्माण भी कराया जा रहा है। जल्द से जल्द सभी जगहों के मामलों की समीक्षा करते हुए उन्हें सुलझा लिया जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार