मताधिकार का उपयोग करने का लोगों ने ली शपथ

आरा। आसन्न विधानसभा चुनाव में आम मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से गठित स्वीप कोषांग से जुड़े कर्मियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इसबार मतदान केंद्रों पर जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई । इसके लिए जीविका से जुड़ी महिलाओं ने जगह-जगह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान नारा दिया गया - बूढ़े हो या जवान, हर कोई करे मतदान ..। इधर तरारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीरो प्रखंड में गठित स्वीप कोषांग द्वारा उन गांवों को चिह्नित किया गया है, जहां पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है । स्वीप कोषांग के नोडल कर्मी के अनुसार ऐसे गांवों में विशेष अभियान चला कर आम मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । नोडल कर्मी ने बताया कि पहली बार मतदाता सूची में शामिल किए गए युवकों, दलित व कमजोर वर्ग के मतदाताओं व महिलाओं को विशेष रूप से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने व पसंद की सरकार चुनने के लिए जागरूक किया जा रहा है ।

मतदान केंद्र पदाधिकारियों को दिये गए कई निर्देश यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार