तत्काल टिकट काउंटर पर स्थानीय दलालों वर्चस्व

शेखपुरा। शेखपुरा रेलवे स्टेशन में रिजर्वेशन टिकट कटाने को लेकर ग्रामीणों के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है। यहां स्थानीय दबंग दलालों का कब्जा है। आलम यह कि रेलवे के कर्मचारी भी इनसे डरते है। रेल पुलिस की मौन सहमति भी इनको रहता है। एक साल पूर्व रेल पुलिस के बड़े अधिकारी पर इन दबंगों द्वारा हमला किया गया था। तत्काल टिकट कटाने वाले को यहां से भगा दिया जाता है।

इस संबंध में हुसैना गांव निवासी प्रभाकर कुमार ने बताया कि पटना से मुंबई के लिए रिजर्वेशन टिकट कटाने के लिए कई दिनों से प्रयास कर रहा था। सोमवार संध्या 4 बजे से नंबर लगाया लेकिन जब रात को 10 बजा तो कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा लाइन में खड़े लोगों को मारपीट कर भगा दिया। कुछ लोग जो नहीं भाग सके उन्हें सुबह में आकर भगा दिया। वहीं वेलड गांव निवासी विक्कु कुमार ने कहा कि हैदराबाद का टिकट लेने के लिए रात में लाइन लगा। स्थानीय लोगों के द्वारा दबंगई दिखा कर हमें पीछे कर दिया गया।वे लोग अपने लोगों को नंबर में लगा दिया । मालूम हो कि पूर्व में भी टिकट कटाने को लेकर मारपीट, गोलीबारी की घटना हो चुकी है । इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष सिहेश कुमार सिंह ने कहा कि थाना में किसी के द्वारा शिकायत नहीं किया गया है । शिकायत दर्ज कराने पर कार्रवाई की जाएगी ।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार