विस चुनाव : जिले में 41413 युवा वोटर पहली बार करेंगे मतदान

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। चुनाव आयोग द्वारा राज्य में सिर्फ विस चुनाव की तिथियों के एलान का इंतजार है। चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो इसे ले जिला प्रशासन हर मोर्चा पर तैयारी को अंजाम देने में जुटा है। मतदाता सूची को फाइनल करने से लेकर जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण, शस्त्रों का सत्यापन समेत तमाम कार्यों को फाइनल टच देने का काम करने में लगा है ताकि कोई कमी न रह सके। इस चुनाव में 41413 नए वोटर पहली बार मतदान करेंगें इनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। जबकि 7409 सर्विस वोटर भी मतदान में हिस्सा लेंगे, जो वैलेट के माध्यम से नहीं बल्कि मोबाइल एप से वोटिग करेंगे।

ट्रेड यूनियनों ने निकाला विरोध मार्च यह भी पढ़ें
जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि चुनाव में तिलौथू के रहने वाले राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पंकज कुमार रजक व शिवसागर प्रखंड के सोनहर निवासी पारालंबिक शशिकांत पांडेय को स्वीप आइकॉन बनाया गया है। बीते वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में भी ये दोनों खिलाड़ी स्वीप के आइकॉन थे। जिनके कंधों पर जिला प्रशासन ने वोटरों को मतदान के प्रति जागरुकता लाने का दायित्व सौंपा है। विस चुनाव में 2174808 मतदाता हिस्सा लेंगे, जिसमें महिला वोटरों की संख्या 1032967 है। पुरूष वोटर 1141771 व थर्ड जेंडर मतदाता 70 हैं। 18 से 19 वर्ष के बीच युवा वोटरों की संख्या 41413 है। कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कार 3212 किया गया है। ईवीएम मैनेजमेंट व संचालन की तरीके से अधिकारियों व मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के माध्यम से बताने का काम प्रारंभ है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार