नदी से मिले अधेड़ के शव की हुई पहचान, मधुबनी का था ऑटो चालक मंसूर

पूर्णिया। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चिकनी डुमरिया पंचायत के जर्मन टोला के समीप होकर बहने वाली नदी में मंगलवार को मिली अधेड़ के शव की पहचान हो गई है। वह मधुबनी टीओपी थाना निवासी ऑटो चालक मु. मंसूर था। पोस्टमार्टम के बाद शव को सरसी थाना लेने पहुंचे उनके पुत्र मु. रफीक ने बताया कि वह पूर्णिया स्थित डीएवी स्कूल के समीप स्थित वार्ड नंबर 4 का निवासी है। उनके पिता ऑटो चलाते थे। सोमवार को उनके पिता ऑटो लेकर अपने घर से निकले तथा मंगलवार तक अपने घर नहीं पहुंचे। हालांकि उनके पिता अक्सर रात्रि को पैसेंजर लेकर बाहर जाया करते थे तथा कभी-कभी एक-दो दिन तक नहीं लौटते थे। मंगलवार तक घर नहीं लौटने पर उनके गुम होने संबंधी सनहा मधुबनी टीओपी थाना में दर्ज की गई है। सरसी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव प्राप्त होने की सूचना मिली। वहां जाकर देखा तो मृत व्यक्ति उनके पिता थे। मामले में सरसी थाना अध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने बताया कि नदी में तैरते हुए प्राप्त अज्ञात शव की पहचान उनके परिजनों द्वारा किए जाने के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है। जिसके संबंध में परिजन द्वारा मधुबनी टीओपी में मिसिग संबंधी सनहा दी गयी थी। स्थानीय थानाक्षेत्र में शव प्राप्त होने के बाद पुलिस अन्य पहलुओं से संबंधित जांच कार्य में जुट गई है।

दहेज के लिए पत्नी की हत्या यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार