चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन की तैयारियों का लिया जायजा

शेखपुरा। जिले में विधानसभा चुनाव की चल रही तैयारियों का जायजा चुनाव आयोग ने लिया। यह जायजा मंगलवार की देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से लिया गया। इसमें जिला प्रशासन की अगुवाई खुद डीएम इनायत खान ने किया। वीडियो कांफ्रेंसिग मीटिंग में चुनाव आयोग दिल्ली के अधिकारी शामिल शामिल हुए।

जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया चुनाव आयोग का जोर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की सुविधा पर अधिक था। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग को योजना बनाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया है। पिछले साल संपन्न हुए लोक सभा चुनाव में जिला में औसत मतदान 52 प्रतिशत के पास था। इस बार इसको बढ़ाने पर बल दिया। इसके लिए आयोग ने वैसे मतदान केंद्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है जहां पिछली बार औसत से कम मतदान हुआ था।
केवटी पंचायत के लक्ष्मीपुर में मूलभूत सुविधाओं का टोटा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार