मतदाता सूची बनाने में तत्परता दिखाएं बीएलओ

कैमूर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बन रही मतदाता सूची के संबंध में डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह ने नुआंव प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने बीएलओ से कहा कि आप एक कर्तव्यनिष्ठ मतदान से जुड़े व्यक्ति हैं। इस काम को आपको पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना है। मतदाताओं के नाम को जोड़ने और सुधारने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। इसे हर हाल में पूरा करना है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूरा करने वाले हर युवा-युवतियों की पहचान करें। ताकि किसी का नाम छूट न जाए। वैसे मतदाताओं पर भी ध्यान देना है जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन पदाधिकारी एवं मतदाता के बीच संवादहीनता को दूर किया जाएगा, इसके लिए रामगढ विधानसभा में टीम 203 का प्लेटफार्म बनाया गया है। मतदाता सूची को लेकर बीएलओ पूरी तत्परता से कार्य करें। जिससे कि निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न किया जा सके। बैठक में बीओ जितेंद्र प्रसाद सिंह, जेएसएस मनोज कुमार, निर्वाचन कर्मी सुनील गुप्ता, रमेश पाल, लालू यादव, विवेक कुमार सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे।

शराब मामले में नौ माह से फरार आरोपित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार