मां से मिलने जा रहा था बालक, नदी में नाव से गिरकर हुई मौत

सहरसा। जलई ओपी क्षेत्र के मोहम्मदपुर में नाव से बलान नदी पार करने के दौरान मोहम्मदपुर निवासी समीउल्लाह का पांच वर्षीय पुत्र मो.असमद नाव से फिसलकर नदी में जा गिरा जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बालक के मां की तबीयत खराब थी और वो दवा लेने दूसरे गांव गई हुई थी। मां के घर लौटने में हुई देर के कारण बालक अपनी मां से मिलने नाव पर सवार होकर जा रहा था। रास्ते में नाव से फिसलकर नदी में जा गिरा। नाव पर सवार अन्य लोगों ने बचाने की कोशिश की परंतु वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही जलई ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंचायत के उपमुखिया मो. हबीबल्लाह ने बताया कि इस घाट पर पूर्व में सरकारी नाव की व्यवस्था अंचल प्रशासन द्वारा की गई थी। जिसके क्षतिग्रस्त होने के बाद लोग छोटी नाव से नदी पार करते हैं। छोटी नाव होने के कारण ही ये हादसा हुआ। वहीं बालक की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने आपदा राहत मद से सहयोग राशि देने की मांग की है।
दूर हुई दिल्ली, ट्रेनों में नो रूम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार