हलसी व रामगढ़ चौक थाना में 205 लोगों से भराया गया दो-दो लाख का बंधपत्र

लखीसराय । जिले में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के विषय में जिला प्रशासन द्वारा लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को जिले के हलसी और रामगढ़ चौक थाना में अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में कैंप कोर्ट लगाकर 205 लोगों से दो-दो लाख रुपये का बंधपत्र भराया गया। इस दोनों थाना के थानाध्यक्ष एवं सीओ भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार हलसी थाना में थानाध्यक्ष संतोष सिन्हा की निगरानी में 108 लोगों से दो-दो लाख रुपये का बंधपत्र भराया गया। इस दौरान थाना में भीड़ लगी रही। हलसी थानाध्यक्ष द्वारा करीब 1,300 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष ने 13 लोगों के विरुद्ध सीसीए तीन का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक के पास भेजा है। रामगढ़ चौक थाना में थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक की उपस्थिति में अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने 97 लोगों से दो-दो लाख का बंधपत्र भरवाया। रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने करीब 700 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की है। तीन लोगों के विरुद्ध सीसीए तीन का प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावे लखीसराय, कबैया, बड़हिया, सूर्यगढ़ा सहित सभी पुलिस थानों में दंडाधिकारी की निगरानी में कैंप कोर्ट लगाकर चिह्नित लोगों से बंधपत्र भरवाया जा रहा है। जिले में अबतक 4,100 से अधिक लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार