कल होगी Realme Narzo 20 Pro की पहली सेल, ये है कीमत

अभी हाल ही में Realme Narzo 20 Pro मोबाइल फोन को Realme Narzo 20 और Realme Narzo 20A के साथ Realme Narzo 20 सीरीज में लॉन्च किया गया था। Realme Narzo 20 Pro में सबसे खास फीचर के तौर पर इसकी 65W की सुपरडार्ट चार्जिंग और इसमें मौजूद 48MP क्वाड AI कैमरा को कहा जा सकता है। Realme Narzo 20 Pro मोबाइल फोन को 25 सितम्बर यानी कल पहली दफ़ा सेल के लिए लाया जाने वाला है, Realme Narzo 20 Pro की यह सेल Realme.com, Flipkart और ऑफलाइन बाजार में होने वाली है।

अगर हम Realme Narzo 20 Pro मोबाइल फोन की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन को दो अलग अलग मॉडल्स में लॉन्च किया गया है, इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को Rs 14,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा अगर आप इसके 8GB रैम और 128GB मॉडल की बात करें तो इसे Rs 16,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। Flipkart, Realme.com और ऑफलाइन बाजार में यह मोबाइल फोन कल यानी 25 सितम्बर को पहली दफ़ा सेल के लिए दोहपर 12 बजे लाया जाने वाला है।
Realme Narzo 20 Pro प्राइस इन इंडिया और सेल डिटेल्स

जैसे कि आप जानते हैं कि Realme Narzo 20 Pro मोबाइल फोन को जल पहली दफ़ा सेल के लिए लाया जा रहा है। 25 सितम्बर को इस मोबाइल फोन की पहली सेल होने जा रही है, इस सेल में यह मोबाइल फोन दोपहर 12 बजे Flipkart, Realme.com और ऑफलाइन बाजार में सेल के लिए आने वाला है। आपको बता देते हैं कि Realme Narzo 20 Pro मोबाइल फोन को West Bengal, Assam, Karnataka, Kerala, Rajasthan, Gujarat, Maharashtra, Tamil Nadu, Bihar और eastern Uttar Pradesh जैसे राज्यों में कुछ चुनिन्दा स्टोर्स पर भी सेल के लिए लाया जाने वाला है।
Realme Narzo 20 Pro Specifications और फीचर्स
Realme Narzo 20 Pro में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह 90Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन का मेजरमेंट 9.4mm है और इसका वज़न 191 ग्राम है।

Narzo 20 Pro मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन रियलमी UI पर काम करता है। यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Narzo 20 Pro में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा है। फोन के फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme Narzo 20 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

अन्य समाचार