पोषण परामर्श केंद्र का हुआ उद्घाटन

मधेपुरा। प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर पोषण परामर्श केंद्र शुरू किया गया।

इसका शुभारंभ अंचलाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रामअवतार यादव की उपस्थिति में प्रखंड जदयू अध्यख शैलेंद्र कुमार व पूर्व प्रमुख सह पंसस जवाहर मेहता ने संयुक्त रूप से किया। प्रभारी सीडीपीओ रामअवतार यादव ने बताया की सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। सभी माताओं का दायित्व है कि वे अपने बच्चों के कुपोषण की समस्याओं को दूर रखने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें। इसके लिए खाने से पहले व शौच के बाद अच्छे से हाथ-पैर धोने को कहा है। उन्होंने साफ-सफाई के बाद ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। स्वस्थ्य रहने के बाद ही समाज से कुपोषण को मुक्त किया सकता है। इसके लिए नियमित रूप से पौष्टिक खाना खिलाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पोषण परामर्श केंद्र के स्थापना से क्षेत्र के लोगों को बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान सेविकाओं के हड़ताल पर रहने से सभी कर्मियों को पोषण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका शांति कुमारी, लिपिक विनय प्रसाद यादव, कार्यपालक सहायक राजनंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
आपदा से निपटने के लिए मेडिकल व एनडीआरएफ टीम अलर्ट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार