घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष व अरार में पदस्थापित दारोगा से स्पष्टीकरण

मधेपुरा। नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देश पर दोनों अनुमंडल के एसडीपीओ के नेतृत्व में जिले के सभी थानाध्यक्षों ने बुधवार को फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान विभिन्न कांडों के फरार 20 वारंटी को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने जांच के दौरान घैलाढ़ ओपी की गश्ती वाहन को निजी व्यक्ति के चलाने व अरार ओपी क्षेत्र में दारोगा अभय कुमार सिंह को ड्यूटी से गायब रहने पर स्पस्टीकरण पूछा है। एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण व चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन पूरी रात फरार वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि एसडीपीओ सदर व उदाकिशनगंज के नेतृत्व में सभी थानाध्यक्ष द्वारा चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान बीस वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अरार ओपी क्षेत्र में बाइक पर ले जा रहे 50 लीटर शराब को जब्त कर तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र से चोरी हुए बाइक बरामद कर बाइक चोरी में संलिप्त चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण पूछे गए पुलिस पदाधिकारी का जबाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार