निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना पुलिस बलों की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी : एसडीपीओ

मुंगेर । विधानसभा चुनाव को लेकर असरगंज थाना सभागार में पुलिस कर्मियों के लिए अनुमंडलीय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार ने की। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में अंजनी कुमार सिंह, अमित अरूणम, राकेश कुमार, उत्तम कुमार एवं जटाधारी महतो द्वारा ईवीएम, मॉक पोल सहित सभी विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना पुलिस बल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस अवसर पर असरगंज बीडीओ अमित कुमार, सीओ अनुज कुमार झा, तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, हारपुर थानाध्यक्ष कमल किस्कू, असरगंज थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा, एसआइ अविनाश चौधरी, विनोद चौधरी आदि मौजूद थे।

सीडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया साइकिल रैली को रवाना यह भी पढ़ें
---------------------------------
बैठक में प्रपत्र छह पर चर्चा
संवाद सूत्र, टेटिया बम्बर (मुंगेर): बीडीओ आशा कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई। जिसमें प्रपत्र छह से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। मतदाता सूची में लिगानुपात कम करने के लिए मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का नजरी नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों का फोटोग्राफ कर प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया। इस अवसर पर सभी बीएलओ उपस्थित थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार