कनकई नदी की जद में विद्यालय भवन और मंदिर

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज): दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में कनकई नदी कहर बरपा रही है। सिघीमारी पंचायत के बगल से बह रही कनकई नदी की धारा अब गांव की ओर होने से कटाव तेज हो गया है। इस कारण मंदिर समेत प्राथमिक विद्यालय बिहारी टोला नदी कटाव के जद में आ चुका है। इसके अलावा गंधर्वडांगा बाजार पर भी खतरा मंडराने लगा है।

सिघीमारी पंचायत के बैजनाथ पलसा व मंदिर टोला के समीप कटाव में अब तक चौथी मंडल, दसना ऋषिदेव, गणपति ऋषिदेव, देवलाल, लल्लू ऋषिदेव, तिलकु ऋषिदेव, संध्या देवी, घनश्याम ऋषिदेव, नुनुवा ऋषिदेव सहित अन्य ग्रामीणों का घर नदी में समा चुका है।
45 बैग चायनीज मटर के साथ दो गिरफ्तार यह भी पढ़ें
नदी के रौद्र रूप से दोदरा, ग्वालटोली, आलम टोला, गुवाबाड़ी के ग्रामीणों की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस उपाय नहीं किया गया तो दर्जनों परिवार विस्थापित हो जाएंगे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार