जल निकासी को खोले गए कई पुल पुलिया और भंवरे

बेगूसराय। भारी बरसात के कारण जलजमाव की समस्या से जूझ रहे नगर निगम के शहरी क्षेत्र के लोगों के निराकरण के लिए गुरुवार को निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एनएच 31 में बने पुल पुलिया एवं भंवरे को खुलवाया। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ने बताया कि उक्त पुल पुलिया के खुलने से शहर में लगातार बढ़ रहे पानी के दबाव को कम किया जाएगा। मालूम हो कि शहर से निकलने वाले गंदे पानी एनएच 31 को पार कर रेलवे लाइन के उस पार जाता है। परंतु बीते कुछ महीनों से एनएच के उस पार के लोगों ने उक्त पुल पुलिया को जबरन बंद कर दिया था। जिसके कारण शहर से जल निकासी नहीं हो पा रही थी। इसकी वजह से शहर के कई इलाके भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गए।

फाइनेंस कर्मियों के खिलाफ महिलाओं का फूटा आक्रोश यह भी पढ़ें
वहीं दूसरी ओर वार्ड संख्या 44 के खातोपुर का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा बारिश के पानी में डूबा हुआ है। गुरुवार को जब अपर नगर आयुक्त ने नवोदय विद्यालय के समीप सड़क में बने भंवरे को खुलवाना चाहा तो वार्ड संख्या 43 के पार्षद हेमंत कुमार पिकू ने अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचकर उन्हें रोक दिया। जिसको लेकर गुरुवार की शाम तक वार्ड संख्या 44 एवं 43 के लोग आपस में उलझते रहे। इस बाबत है महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि फिलहाल शहर से जल निकासी की समस्या एक चुनौती है। निगम प्रशासन प्रभावित इलाकों से जल निकासी के लिए हर संभव प्रयास में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारियों से भी भवरों को खोलने को लेकर बातचीत चल रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार