एक नजर,

ग्रामीणों के साथ बैठक

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज): राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती अभियान शुरू किया गया है। इसे लेकर बुआलदह पंचायत के पंचायत भवन में गुरुवार को आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में एएसओ विकास ठाकुर ने विशेष सर्वेक्षण को लेकर विभिन्न बिदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी भूमि दाता समय रहते अपना अपना जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज व मेढ़ को दुरुस्त कर लें। पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इस कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया। आम सभा में एसएसए मृत्युंजय कुमार, कानूनी सलाहकार विनय कुमार, पंचायत के मुखिया नौशाद समदानी, पंचायत समिति सदस्य अंजार आलम समेत सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे। --------------------------------- बारिश थमने से लोगों को मिली राहत संवाद सहयोगी, किशनगंज: लगातार हो रही बारिश के गुरुवार दोपहर को थमने से लोगों ने राहत की सांस ली। लगातार बारिश के कारण गली मोहल्लों से लेकर बाजार की सड़कों पर विरानगी पसरा रहा। बारिश थमने के बाद लोग अपने घरों से निकले। जिसके बाद शाम होते-होते सड़कों पर चहल पहल बढ़ने से जनजीवन पटरी पर लौटता नजर आया। हालांकि मुसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ पसरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिले के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है साथ ही नदियों का जल स्तर बढ़ने से लोगों में भय का माहौल था, लेकिन बारिश थमते ही लोगों ने राहत की सांस ली। साथ ही दिन भर आसमान में बादल छाए रहने से दिन भर मौसम सुहाना बना रहा।
कार समेत शराब तस्कर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार