विस चुनाव को ले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई

सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। समाज में मतदान को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रामनुज प्रसाद सिंह ने बताया कि बेलसंड थाना से 294 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 की प्रक्रिया शुरू करने की अनुसंशा प्राप्त हुई है। इनमे से 110 व्यक्ति ने धारा 116 के तहत बंध पत्र दाखिल कर दिया है। परसौनी थाना से 793 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुसंशा प्राप्त हुई है। जिनमे 331 व्यक्तियों ने बंध पत्र समर्पित कर दिया है। वहीं तरियानी छपरा थाना से अबतक 17 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की अनुसंशा प्राप्त हुई है । शेष व्यक्तियों के विरुद्ध प्रक्रिया जारी है। साथ ही परसौनी थाना से 18 उग्रवादियों के विरुद्ध धारा 110 के तहत कारवाई की अनुशंसा प्राप्त हुई है।

बाढ़ राहत को लेकर चौथे दिन भी अनशन जारी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार