शुक्रवार के दिन चुनाव प्रशिक्षण के समय में हो बदलाव

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जुमा के नमाज को देखते हुए शुक्रवार को होने वाले चुनाव प्रशिक्षण के समय में बदलाव की मांग की गई है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के कार्यालय में ज्ञापन दिया है।

यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष रागीर्बुरहमान ने बताया कि 22 सितंबर से चुनाव प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को भी प्रशिक्षण होना है। प्रशिक्षण का समय सुबह 11 बजे से लेकर संध्या चार बजे तक है। जबकि बिहार सरकार के आदेशानुसार मुस्लिम सरकारी सेवक व कर्मी प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक का समय जुमा की नमाज के लिए उपयोग कर सकेंगे। चुनाव प्रशिक्षण में शामिल होने वाले मुस्लिम प्रशिक्षु कर्मियों के लिए जुमा की नमाज अदा करना मुमकिन नहीं होगा। इसलिए शुक्रवार को होने वाने चुनाव प्रशिक्षण के समय में बदलाव करने की मांग की गई है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार