चुनाव में दायित्वों का निर्वहन करना अनिवार्य : डीएम

संवाद सूत्र, किशनगंज: विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पदाधिकारी व कर्मी अपने दायित्वों को समझ लें और तदनुसार निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर चुनाव आयोग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

चारों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी व कार्मिक प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, विधि- व्यवस्था कोषांग, सामग्री कोषांग व पोस्टल बैलट कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी कोषांगों के द्वारा अब तक की गई कार्रवाई व निर्वाचन संबंधी अधिसूचना निर्गत होने पर की जाने वाली कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई। मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, उनकी बूथों पर प्रतिनियुक्ति, ईवीएम के रखरखाव, डिस्पैच, पोस्टल बैलेट की तैयारी, आचार संहिता के मद्देनजर विधि व्यवस्था सहित कोविड 19 प्रोटोकॉल के आलोक में चुनाव तैयारी की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि निर्वाचन संबंधी अधिसूचना निर्गत हो जाने के बाद सभी कर्मी चुनाव आयोग के अधीन हो जाते हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही पर कार्रवाई हो सकती है। चुनाव तैयारी में पूरे मनोयोग से जुट जाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभावार कृत कार्रवाई की सूचना निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त की और निर्देश दिए कि प्रत्येक बिदु पर गहन समीक्षा और सत्यापन कर आश्वस्त हो लें।
शुक्रवार के दिन चुनाव प्रशिक्षण के समय में हो बदलाव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार