OnePlus 8T से जुड़ा ये खास फीचर हुआ कनफर्म

OnePlus 8T को Warp Charge 65 फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की पुष्टि हो गई है और फोन को 14 अक्तूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 8T कंपनी का पहला फोन होगा जो 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। वनप्लस ने OnePlus 8T के कई खास फीचर्स का खुलासा किया है और इसका लॉन्च 14 अक्तूबर शाम 7:30 PM IST पर शुरू होगा।

OnePlus फोरम पर एक पोस्ट के मुताबिक, Warp Charge 65 डिवाइस को 39 मिनट में पूरा चार्ज कर देगा और 15 मिनट में डिवाइस को 58% तक चार्ज करेगा। इसके अलावा, कंपनी ने पुष्टि की है कि OnePlus 8T में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी।

OnePlus 8T एक ड्यूल-सेल बैटरी तकनीक का इस्तेमाल करेगा जो 30W से अधिक के दो सेल्स को एक साथ चार्ज करती है और थर्मल पर भी नज़र रखती है। OnePlus 8T में नया हीट डिसिपेशन सिस्टम दिया जाएगा और कंपनी ने चार्जिंग एडाप्टर में एक एनक्रिप्शन चिप जोड़ा है जो 12 टेम्परेचर सेन्सर से लैस है। यह 65W चार्जिंग पर भी डिवाइस को ठंडा रखेगा।
Meet Warp Charge 65 – a day’s power in 15 minutes. #OnePlus8T5G Get Notified: https://t.co/r10hXhRDDh pic.twitter.com/yyfZCAT9Ys
वनप्लस 8T में ड्यूल टाइप-C पोर्ट चार्जिंग एडाप्टर मिलेगा और इसे 45W पॉवर डिलिवरी सपोर्ट दिया जाएगा। चार्जिंग एडाप्टर कई डिवाइसेज़ के साथ कम्पेटिबल होगा जिसमें वायरलेस इयरफोंस से लेकर लैपटॉप तक शामिल है।
OnePlus 8T के लीक हुए स्पेक्स

OnePlus 8T में 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा और यह 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कोर्नर पर एक पंच-होल कटआउट मिलेगा जिसमें सेल्फी कैमरा रखा जाएगा और स्क्रीन OnePlus 8 के मुक़ाबले अधिक फ्लैट होगी।
OnePlus 8T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगी जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस में दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर काम करेगा।
फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसे 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर के साथ पेयर किया जाएगा। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

अन्य समाचार