और भी सस्ते हुए Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 स्मार्टफोन, कीमत में हुई 1000 रुपये की कटौती

Samsung आने वाली 8 अक्टूबर को एक बिल्कुल नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘गैलेक्सी एफ’ नाम के साथ पेश करने जा रही है। इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन Samsung Galaxy F41 होगा जो पूरी दुनिया में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च होगा। गैलेक्सी एफ सीरीज़ के साथ नई पारी की शुरूआत करने जा रही है सैमसंग ने आज अपने भारतीय फैन्स को एक और तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने हिट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 और Samsung Galaxy M11 के दामों में कटौती कर दी है।

सैमसंग ने अपने इन दोनों लो बजट स्मार्टफोंस अब पहले से भी अधिक सस्ता कर दिया है। Samsung Galaxy M11 की बात पहले करें तो यह फोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें से 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट 12,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।  लेकिन अब सैमसंग ने फोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट में 500 रुपये की कटौती की है जिसके बाद फोन की कीमत 10,499 रुपये हो गई है।
वहीं गैलेक्सी एम11 के 4 जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस कंपनी की ओर से 1,000 रुपये घटा दिया गया है। जिसके बाद यह वेरिएंट 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह Samsung Galaxy M11 की कीमत में कंपनी की ओर से 400 रुपये की कटौती की गई है। यह फोन 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिसका प्राइस बाद में घटकर 8,399 रुपये हो गया था। वहीं अब फिर से प्राइस कट कोने के बाद गैलेक्सी एम01 सिर्फ 7,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M11
गैलेक्सी एम11 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.4 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिसप्ले लॉन्च किया गया है जो एंडरॉयड 10 आधारित वनयूआई 2.0 के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4450 चिपसेट पर रन करता है। डुअल सिम और 4जी वोएलटीई के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स फोन में ​मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर करता है वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम11 में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एम11 फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy M11 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M01
सैमसंग गैलेक्सी एम01 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित वनयूआई के साथ इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम01 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M01 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम01 एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सैमसंग ने अपने फोन को फोन डॉल्बी एटमॉस तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। इसके साथ ही सैमसंग हेल्थ ऐप भी फोन में प्री-इंस्टाल्ड है।

अन्य समाचार