फेस्टिवल सीजन में LG ने पेश किए नए टीवी मॉडल्स, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान

Chopal Tv, New Delhi

फेस्टिवल सीजन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, सभी कंपनियों ने भी अपने ऑफर निकालने शुरु कर दिए है। अब एलजी कंपनी को ही देख लीजिए हाल ही में एलजी कंपनी ने दो नए सीरीज जीएक्स गैलेक्सी और जेडएक्स सीरीज के आठ शानदार ओएलईडी मॉडल्स को लॉन्च किया है।
एलजी कंपनी ने अपनी नई टीवी मॉडल की कीमत 14,990 रुपये से शुरु कर 29,99,990 तक रखी है। नई सीरीज के टीवी में पहली जीएक्स गैलेक्सी सीरीज है जो 77 इंच और 65 इंच के साइज में आती है। और दूसरी नई सीरीज रियल 8के 88 इंच जेडएक्स सीरीज है।
रियल 8के टीवी ऐल्फा 9 जेनरेशन 3 AI 8के प्रोसेसर से लैस हैं। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसप पिछले से बेहतर है। कंपनी ने कहा कि रियल 8के सीरीज के टीवी में 4के टीवी के मुकाबले ज्यादा शार्प और क्लियर पिक्चर दिखती है। कंपनी ने ओलेड टीवी को 8के और 4के रेजॉलूशन में पेश किया है।
कंपनी ने नैनो सेल टीवी को पांच स्क्रीन साइज में- 49 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 86 इंच में लॉन्च किया गया है। जिनकी कीमत 14,990 रुपये से 29,99,990 रुपये के बीच है। कंपनी के ThinQ AI टेक्नॉलजी वाले यूएचडी टीवी में आपको बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, ऐमजॉन एलेक्सा, ऐपल एयरप्ले/होम किट + एलजी रूटीन मिलता है।
कंपनी के इस सीरीज के टीवी 6 स्क्रीन साइज- 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 70 इंच और 75 इंच में आते हैं। आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन में टेलीविजन खरीदने का प्लान किया हैं तो अब आपको ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। क्योंकि 1 अक्‍टूबर से सरकार से टीवी के ओपन सेल के आयात पर 5 फीसदी कस्‍टम ड्यूटी लगाएगी। इससे टीवी की कीमत में वृद्धि होने की पूरी संभावना है।
gadgets LG LG NEW TV LUNCH LG TV

अन्य समाचार