मछली मारने के विवाद में हुई मारपीट में तीन घायल

कैमूर। थाना क्षेत्र के ग्राम रूपापट्टी में गुरुवार की रात मछली मारने के दौरान उत्पन्न हुए विवाद में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। जिसमें दो की स्थिति गंभीर है। घायलों में दरबारी बिद के पुत्र शिवपूजन बिद एवं वीरेंद्र बिद तथा शिवपूजन बिद के पुत्र सत्येंद्र बिद का नाम शामिल है। शिवपूजन बिद ने बताया कि छोटे भाई बीरेंद्र बिद रात में नहर के पास मछली मार रहे थे। उस दौरान गांव के ही नागा बिद, मराछु बिद एवं राजवंश बिद सहित चार लोग मौके पर पहुंचे और अभद्रता करने लगे। जिसका विरोध बीरेंद्र बिद ने किया तो उक्त लोगों के द्वारा उन्हें नहर में धकेल दिया गया। जिससे वह नहर में गिर गए और उनके सर में गंभीर चोट लगी। जिसकी शिकायत इनके भाई के द्वारा घर पर आकर की गई। दूसरे दिन सुबह जब बीरेंद्र बिद खेत की तरफ से लौट रहे थे तो राजवंश बिद, कमला बिद, ऋषि कुमार, जंग बहादुर बिद, पिटू बिद, मराछु बिद एवं नागा बिद ने रास्ते में घेर कर मारपीट की। जब इन्हें इस बात की जानकारी मिली तो शिवपूजन बिद एवं इनके पुत्र सत्येंद्र बिद मौके पर बीच-बचाव करने गये। तभी एकाएक सभी लोग मिलकर इन दोनों पिता-पुत्र के ऊपर भी टूट पड़े और मारपीट करने लगे। जिसमें इनका सिर फट गया एवं शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट आई है। मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई है। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मारपीट से संबंधित दिए गए आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है।

बकाया मजदूरी मांगने पर मुंशी ने मारपीट कर किया घायल यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार