युग धर्म और शौर्य के प्रतिनिधि कवि हैं दिनकर

बक्सर : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर वक्ताओं ने उन्हें शौर्य और युग धर्म का महान कवि बताया। शुक्रवार को ब्रह्मापुर प्रखंड के गायघाट गांव में राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती के अवसर पर फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए एक समारोह का आयोजन किया गया।

इसका उद्घाटन करते हुए प्रोफेसर बलिराज ठाकुर ने कहा कि दिनकर की कविताओं में बलिदान और वीरता की अदम्य भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से राजनीति में जातिवाद करने और भ्रष्ट नेताओं को माला पहनाने वाले लोगों को भी सचेत किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर इंद्रासन प्रधान और प्रोफेसर रामनाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। संचालन सूर्यनाथ राय और धन्यवाद ज्ञापन बिपिन बिहारी ठाकुर ने किया। मौके पर प्रोफेसर रमेश राय, ललन पांडेय, प्रो कुश ठाकुर, नन्द जी सिंह, राजेंद्र तिवारी आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए उमड़ रही भीड़ यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार