राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए उमड़ रही भीड़

बक्सर : कोरोना काल में राज्य सरकार का फरमान था कि किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रखना है। इसके लिए सभी गांव के गरीब परिवारों का सर्वेक्षण कर राशन कार्ड निर्गत कर उसे राशन दिया जाए। सरकार के इस निर्देश पर जीविका दीदी और पंचायत कर्मियों के सर्वेक्षण के बाद कुछ लोगों का राशन कार्ड बना दिया गया है। फिर भी अधिकतर लोग वंचित रह गए थे।

इसको लेकर जारी आदेश के बाद एक बार फिर आवेदन जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ जमा हो रही है। सबसे बड़ी बात है कि जो महिला घर से बाहर नहीं निकलती थी अब वह भी राशन कार्ड बनवाने के चक्कर में अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही है। इसको लेकर अंचलाधिकारी अमलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल जरूरतमंद लोगों का कार्ड बना दिया गया है। बचे हुए लोग अपना कार्ड बनाने के लिए आ रहे हैं। जिनका आवेदन लिया जा रहा है। उनका पुन: कार्ड बनाया जाएगा।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार