बीएसएनएल व अन्य अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

भोजपुर । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएसएनएल एवं अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के ऑप्टिकल फाइबर केबल क्षतिग्रस्त होने से बचाव के लिए बीएसएनएल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बैठक की। इस दौरान बीएसएनएल के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पाइप लाइन को बिछाने हेतु रोड काटने के क्रम में बीएसएनएल एवं अन्य दूरसंचार विभागों का तार क्षतिग्रस्त हो रहा है, जिसके कारण दूरसंचार सेवाएं बाधित हो जा रही हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बुडको, शाहाबाद पथ प्रमंडल आरा और नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु जिन पथों को काटा गया है, उनकी यथा स्थिति बनाने के बाद ही रोड में आगे का काम कराएंगे। उन्होंने कहा कि अभी नगर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के लिए कहीं रोड नहीं काटा जाएगा। उन्होंने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं परियोजना कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि यह ध्यान रखें कि कंपनियों का केवल नहीं कटे। जिन जगहों पर पाइपलाइन का बिछाव हो गया है, उनको यथास्थिति बनाए रखना सुनिश्चित करें।

ट्रेन की छत पर चढ़ने से झुलसे युवक की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार