Apple Store Online भारत में लॉन्‍च: प्रॉडक्‍ट से ऑफर तक, यहां जानें सबकुछ

Apple Store online से नए प्रॉडक्‍ट की ब‍िक्री के साथ कंपनी कई तरह के ऑफर और सर्विस दे रही है. ऑनलाइन स्‍टोर से ऑफर में नए iPhone खरीद सकते हैं.

Apple Store Online launched in India: Apple ने बुधवार को भारत में Apple Store Online लॉन्‍च कर दिया. ऐपल का यह ऑनलाइन स्‍टोर (www.apple.com/in/shop) प्रॉडक्ट्स की पूरी रेंज पेश करने के साथ डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट देगा. Apple Store online से नए प्रॉडक्‍ट की ब‍िक्री के साथ कंपनी कई तरह के ऑफर और सर्विस दे रही है. ऑनलाइन स्‍टोर से ऑफर में नए iPhone खरीद सकते हैं.
खरीद सकते हैं ये प्रॉडक्‍ट
Apple Store Online से नए iPhone, iPad, Mac और Apple Watch जैसे प्रॉडक्‍ट खरीद सकते हैं. हाल में लॉन्‍च हुए Apple Watch Series 6, Watch SE, iPad Air (4th Gen) और iPad (8th Gen) को भी ऐपल स्‍टोर ऑनलाइन से खरीदा जा सकता है. इनकी डिलिवरी अक्‍टूबर की शुरुआत में शुरू होगी.
ऐपल के ऑनलाइन स्‍टोर पर मिलेंगे ये ऑफर
 
Apple Store online ग्राहकों को ट्रेड-इन (पुराने डिवाइस बेचकर नया खरीदने की सुविधा) ऑप्‍शन दे रहा है. यह ऑप्‍शन अभी सिर्फ आईफोन के लिए है. इसके तहत आप अपना पुराना आईफोन या चुनिंदा ऐंड्रॉयड स्‍मार्टफोन एक्‍सचेंज करके कम कीमत पर नया iPhone 11 या iPhone SE खरीद सकते हैं.
इसके अलावा ऐपल स्‍टोर ऑनलाइन फाइनेंसिंग ऑप्‍शन और एक्‍सेसरी पर डिस्‍काउंट समेत कई अन्‍य ऑफर दे रहा है. फाइनेंसिंग ऑप्‍शन के तहत कंपनी क्रेडिट-डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ईएमआई, RuPay, UPI, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड ऑन डिलिवरी जैसे पेमेंट ऑप्‍शन दे रही है.
 
वॉरंटी बढ़ाने और ऑनलाइन सेशन की सुविधा
 
ऐपल ऑनलाइन स्‍टोर से AppleCare+ ले सकते हैं, जिससे आप अपने ऐपल प्रॉडक्‍ट की वॉरंटी और सर्विस बढ़ा सकेंगे. इस स्‍टोर पर कस्‍टर ऐपल स्‍पेशलिस्‍ट से चैट कर सकते हैं. प्रॉडक्‍ट खरीदने के बाद ऐपल स्‍पेशलिस्‍ट के साथ वन-ऑन-वन ऑनलाइन सेशन ले सकते हैं, जो फ्री में होगा.

अन्य समाचार