जयकुमार हत्याकांड में एक नामजद

सहरसा। बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सहुरिया पंचायत के बहुअरबा पूर्वी गांव में शिव मंदिर के निकट बने एक अ‌र्द्धनिर्मित मंदिर परिसर से गुरूवार को बरामद शव मामले में स्वजनों के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। मृतक के पिता ने अपने गांव के ही एक टेपों चालक को नामजद आरोपित करते हुए अन्य बदमाशों के साथ मिलकर हत्या करने की बात कही है। सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक मैना गांव निवासी ब्रह्मदेव सादा ने दिए आवेदन में कहा है कि दिनांक 24 सितंबर की सुबह करीब सात बजे उनके पुत्र जय कुमार को मेरे ही गांव के चन्देश्वरी यादव के पुत्र सिद्दू यादव टेम्पो पर काम करने के लिए ले गया। जब उनका पुत्र खाने के समय पर घर वापस नहीं लौटा तो हमलोग ने खोजबीन की तो हत्या की जानकारी मिली। उन्होंने ग्रामीण सिद्दू यादव समेत अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। ओपी प्रभारी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पिता के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।

तीसरे चरण में सात नवंबर को सहरसा में विधानसभा चुनाव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार