पूरे देश में नशा के खिलाफ चले बड़ा अभियान : वंदना

बक्सर : दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी वाला राष्ट्र भारत में एक साजिश के तहत नशे का जहर घोला जा रहा है। इसे बढ़ावा देने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक बड़ा हाथ देश के मनोरंजन उद्योग का भी रहा है। यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश छात्रा प्रमुख वंदना भगत ने कही।

वंदना ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मानती है कि नशाखोरी परिसर संस्कृति को भंग करने वाली एवं युवाओं में ही नहीं अपितु पूरे परिवार में अशान्ति का कारक बनती है। इसके खिलाफ समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए और व्यापक चर्चा करनी चाहिये कि नशाखोरी किस प्रकार शारीरिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक जीवन के लिए नुकसानदायक है। सिनेमा की जिम्मेदारी समाज को दिशा देने की भी है। नशे के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष प्रचार के लिये फिल्म जगत से जुड़ा समुदाय भी जिम्मेदार है। सिनेमा जगत को तय करना होगा की वे समाज के सामने प्रेरणादायी छाप छोड़े।
राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए उमड़ रही भीड़ यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार