सी-विजिल एप को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

पूर्णिया। चुनाव आयोग द्वारा आम नागरिकों के लिए जारी किए गए सी-विजिल एप के क्रियान्वयन को लेकर फ्लाइंग एस्क्वाड एवं एमसीसी टीम प्रशिक्षण डीआरसीसी में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण एडीआइओ सौम्यव्रत सिन्हा और आइटी मैनेजर गौरव आदर्श ने दिया। इस दौरान प्रजेन्टेशन के माध्यम से सी-विजिल एप की पूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान एडीआइओ ने बताया कि चुनाव में होने वाली गड़बड़ियां को रोकने के उद्देश्य से सी-विजिल एप को तैयार किया गया है। इस एप के जरिए चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी वोटर दे सकते हैं। ये एप सभी एन्ड्रॉयड यूजर्स के लिए मौजूद है। आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने के लिए फोटो या दो मिनट तक का वीडियो ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो या विडियो अपलोड होते ही उस जगह की लोकेशन भी पता चल जायेगा।

डीबीटी योजना से वंचित छात्रों को मेधा सॉफ्ट में करें सम्मिलित: बीआरपी यह भी पढ़ें
========
प्रत्येक विधानसभा में तैनात होंगे फ्लाइंग स्क्वायड की टीम
आचार संहिता लागू होने के बाद जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में फ्लाइंग स्कॉड की टीम प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। यह टीम आचार संहिता लागू होने से निर्वाचन समाप्ति तक कार्यरत रहेगी। किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधी अवैध गतिविधियां यथा- पैसा वितरण, निगेटिव स्पीच, अल्कोहल वितरण आदि की शिकायत प्राप्त होने पर टीम अविलंब मौके पर पहुंच कर संदिग्ध वस्तुओ को जप्त कर शिकायतकर्ता के कथनानुसार कार्रवाई की जाएगी। सारी गतिविधि का वीडियो रिकॉर्डिंग होना अनिवार्य होगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार