फोन पर डार्क मोड यूज करना पड़ सकता है भारी

आजकल स्मार्टफोन के साथ ऐप्स मेकर्स भी डार्क मोड का इस्तेमाल करने लगे हैं. वॉट्सऐप, फेसबुक मेसेंजर और ट्विटर पर डार्क मोड मिलने लगा है. इतना ही नहीं एंड्राइड 10 में गूगल ने सिस्टम-वाइड डार्क मोड का ऑप्शन भी दे दिया है. डार्क मोड दिखने में तो अच्छा लगता है लेकिन क्या आप जानते हैं यह आपकी नाज़ुक आंखों के लिए बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है.

बढ़ा डार्क मोड का क्रेजइस समय स्मार्टफोन के अलग-अलग ऐप्स के लिए डार्क मोड फीचर काफी ट्रेंडिंग में है. डार्क मोड ऑन होने पर स्मार्टफोन की डिस्प्ले डार्क या ब्लैक कलर में हो जाती है. जिसकी वजह से कम रोशिनी आंखों में जाती है और ज्यादा देर तक आप फोन का इस्तेमाल बिना थके कर सकते हैं.

अन्य समाचार