Pubg मोबाइल भारत मे नही लौटेगा अब वापस कोई जुगाड़ भी नही आएगा काम



भारत सरकार की ओर से बीते दिनों ढेर सारी chaeniss app पर पूरी तरह से बन लगा दिया गया था जिनमे पापुलर बैटल रॉयल गेम PubG mobile भी शामिल था इस गेम का भारत मे बाद यूजर बेस था और भारत में लाखों लोग इस गेम को खेलते थ्व लेकिन इसके बैन होने के बाद से लगातार ऐसे प्रयाश किये जा रहे है कि किसी तरह इस गेम की वापसी हो जाए और ऐसा लोग acpect कर रहे है कि ये गेम फिर से वापस आ जाए  .लेकिन भारत मे लाखो प्लेयर्स की पसंद रहे रॉयल बैटल  गेम pubg मोबाइल को भारत सरकार की ओर से chinees कनेक्शन होने के कारण बैन कर दिया गया है लेकिन ऐसे अनुमान लगाये जा रहे है कि यह गेम भारत मे वापसी कर सकता है  .लेकिन भारत मे बाद यूजर बेस होने के चलते chiness कंपनी tencent के साथ paertnership तोड़ने के बाद ही भारत मे pubg खेल पाएंगे  .जबकि insidesport की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के मिनिस्टरी ऑफ इलेक्ट्रॉनिकस इस पॉपुलर गेम की वापसी की कोई संकेत नही दे रही है तो इसका सीधा मतलब ये है कि pubg मोबाइल पर भारत का ban बरकरार रहेगा और शायद ऐसा कोई तरीका होगा जो इस गेम को वापसी के लिये काम करे  .रिपोर्ट में यह साफ कहा गया है कि केवल Tencent के साथ partnership खत्म करना ही भारत मे गेम को प्ले स्टोर पर वापस लाने के लिए काफी नाइ होगा साफ यह है कि सरकार चाहे , तभी गेम की वापसी की permission मिल सकती है और फिलहाल ऐसा होने की संभावना भी नही दिख रहा है  .मिनिस्टरी सोर्स के हवाले से के रिपोर्ट में यह साफ का गया है कि मिनिस्टरी ऑफिशियल के बीच बैन लिस्ट में शामिल किसी भी app की वापसी से जुड़ी कोई चर्चा नही हो रही है हम किसी भी खास company या एप्पलीकेशन पर comment करने के से बचना चाहेंगे दरअसल pubg मोबाइल के भर में वापस लौटने से जुड़ी खबरे आ रही है और कहा जा रहा हैं अगर सब कुछ ठीक रहा ता तो जिओ भारत मे gamers को यह गेम distribute कर सकता है  .जिओ के साथ पार्टनरशिप ?  .Relience जिओ की pubg मोबाइल के साथ पार्टनरशिप की खबर कई news paper के रिपोर्ट यह कहा गया है कि दोनों कंपनियों में बात चल रही है और जीव के साथ मिलजर pubg भारत में लाने के लिए भारत मे दमदार लोकल पार्टनर तलास रही है .
Like my facebook page

अन्य समाचार