माकपा अंचल मंत्री के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के वार्ड सात में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दौलतपुर नवटोलिया निवासी 62 वर्षीय मो. मुस्ताक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई तथा जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया। पुलिस को दिए गए आवेदन में घायल मुस्ताक ने अपने पड़ोसी अंचल मंत्री मो. अब्दुल्लाह, बीरबल पासवान, मो. समीउल्लाह, पंकज दास, जीतन पासवान, लालबाबू दास, धर्मेंद्र पासवान, नुनू दास, गंडोरी पासवान की पत्नी, योगेंद्र दास की पत्नी सहित अन्य अज्ञात के विरोध में गाली-गलौज एवं लाठी-डंडे से मारपीट करने तथा धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरी ओर प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. जियाउर रहमान उर्फ सैफी ने गाली-गलौज एवं मारपीट की घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उच्चाधकारियों से की है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार