WordPress ब्लॉग मे plugins कैसे इनास्टाल करे

WordPress ब्लॉग मे plugins कैसे इनास्टाल करे इस पोस्ट के माध्यम से मै अपने वर्डप्रेस ब्लॉग मे प्लगिन कैसे इनास्टाल करते है। इसके लिए हमे क्या करना चाहिए और अपने साइट का राँकिग बढाने के लिए इसका क्या रोल है इसके बारे मे मै इस पो्स्ट मे बताने जा रहा हूँ।अगर आप एक नया ब्लॉगर है या फिर ब्लगिंग करने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत फायदेमंद होगा।

WordPress blog मे प्लगिनस बहुत मायने रखते है, इसमे ब्लॉग बनाके अपने ब्लॉग का डिजाइन हो,या फिर किसी SEO से रिलेटेड कोई भी काम के लिए हमे कोडिंग लांगवेज आनेकी जरूरत नही हैं।जो काम हमे ब्लॉगर मे कोडिंग लांगवेज के सहारे यानि कोडिंग लांगवेज से करना पडता है वह काम प्लगिनस के माध्यम आसानी से कर सकते है।WordPress मे अपने ब्लॉग या वेबसाइट चलाने के लिए प्लगिनस कैसे इनास्टाल करना है यह जानना बहुत जरूरी होता है।
WordPress ब्लॉग मे plugins कैसे इनास्टाल करे और इन्हें अपने ब्लॉग मे कैसे इस्तेमाल करे इसको लेकर आपके मन मे जो भी सवाल हैं उनके जवाब इस पोस्ट मे आप को मिल जाएगा बस आपको पोस्ट अंततक पढना होगा ताकि आपको पूरा प्रोसेस आसानिसे समझ मे आए।
WordPress ब्लॉग मे plugins कैसे इनास्टाल करे-
WordPress blog मे Plugins दो प्रकारे इनास्टाल करते है, पहले प्रकार मे अपने ब्लॉग के Dash board मे जाने के बाद सर्च करके इनास्टाल करते है दुसरे प्रकार मे अफिसिअल website मे जाकर पहले डउनलोड करते हैं और बाद मे अपने ब्लॉग मे अपलोड करते है।चलिए इस प्रक्रिया को डीटेल मे जानते ह Plugins अपने ब्लॉग मे कैसे इनास्टाल करते हैं।
WordPress blog मे search करके इनास्टाल करने:
WordPress blog मे plugins इनास्टाल करने का सबसे यह आसान तरिकाहै सब ब्लॉगर इसका इस्तेमाल करते हैं।इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WordPress website के Dash board मे जाना होगा।जाने के बाद आपको लेफ्ट हाँड साइड मे Plugins का Option दिखाई देगा वह कुछ आपको ऐसा दिखाई देगा।

अपनेब्लॉग लेफ्ट साइड plugins का आपशन् दिखाई देगा तो आपको एक नया प्लगिन इनास्टाल करने के लिए प्लगिनस आपशन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपके सामने एक ऐसा नया पेज ओपन होगा।

क्लिक करते ही इस तरह आपको दिखाई देगा ,इसमे पहले आपशन् Installed plugins और दुसरा आपशन Add New और तिसरा आपशन Plugin Editer आपको दिखाई देंगे। आपको अपने WordPres blog मे plugin इनास्टाल करना है तो आपको इसलिए दुसरे नंबर का Add New आपशन पर क्लिक करना होगा। इसके ऊपर क्लिक करते ही थोड़े देर के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
और आगे पढे-

अन्य समाचार