20 हजार नए वोटरों में महिलाओं की संख्या अधिक

शेखपुरा। पिछले साल के लोकसभा चुनाव की तुलना में जिला में 20 हजार 815 नये मतदाता बढ़े हैं। नये वोटरों में पुरुषों से अधिक महिला की संख्या है। नये बढ़े वोटरों में बड़ी संख्या उन प्रवासियों की भी है जो लॉकडाउन में परदेश छोड़कर अपने घर आये हैं। डीएम के हवाले से मिली जानकारी में बताया गया कि लोक सभा चुनाव में जिला में 4 लाख 57 हजार 669 मतदाता पंजीकृत थे। आज की तारीख में यह बढ़कर 4 लाख 78 हजार 284 हो गई है। इन बढ़े मतदाताओं में 10 हजार 145 पुरुष तथा 10 हजार 670 महिला हैं। नये मतदाता में 1831 प्रवासी भी शामिल हैं। विधान सभा के हिसाब से देखें तो लोकसभा चुनाव की तुलना में शेखपुरा में 12 हजार 620 तथा बरबीघा में 8 हजार 195 नये मतदाता बने हैं। डीएम इनायत खान ने बताया मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम नामांकन दाखिल करने की तारीख तक होता रहेगा। विधान सभा वार मतदाता--- शेखपुरा—

जिले में बनाए जाएंगे दो दिव्यांग व चार महिला मतदान केंद्र यह भी पढ़ें
कुल मतदाता-254665
पुरुष—133449
महिला—121216 बरबीघा---
कुल मतदाता—223619
पुरुष--117310
महिला—106309
---
जिला में 193 मतदान केंद्र भी बढ़े
जागरण संवाददाता, शेखपुरा:
विधान सभा चुनाव को लेकर जिला में बड़ी संख्या में नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिला के दोनों विधान सभा क्षेत्रों में 193 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं। पहले जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 497 था। डीपीआरओ ने बताया इस बार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कोई भी मतदान केंद्र पर एक हजार से अधिक मतदाता को नहीं रखा गया है। ऐसे मतदान केंद्रों पर एक हजार से अधिका मतदाता को हटाकर उसी भवन में सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। इसके तहत शेखपुरा विधान सभा में 104 तथा बरबीघा में 89 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं। नई व्यवस्था के तहत अब शेखपुरा में 367 तथा बरबीघा में 323 मतदान केंद्र हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार